हरी मिर्च की खेती कैसे करें! 

कमाई होगी लाखों में। 

नमस्ते साथियों! आज हम आपको हरी मिर्च की खेती के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे और बताएंगे कैसे आप हरी मिर्च की खेती से मात्र एक हेक्टेयर से 10-12 लाख रुपए तक कमाई कर सकते हैं। 

आइए जानते हैं! हरी मिर्च की खेती से संबंधित जानकारी और इससे होने वाली कमाई के बारे में। 

किसानों का कहना है कि हरी मिर्च की खेती एक तेजी से तैयार होने वाली फसल है, सिर्फ 70 दिनों में। इसके लिए खर्च लगभग 30 से 35 हजार रुपये तक होता है, जो कि काफी कम है। 

Curved Arrow
Scribbled Underline

हरी मिर्च से प्रति एकड़ करीब 2 लाख से अधिक की कमाई होती है। 

Curved Arrow
Scribbled Underline

किसानों का कहना है कि हरी मिर्च की खेती से प्रति हेक्टेयर 8 से 10 महीनों के भीतर तकरीबन 10-12 लाख रुपए तक का मुनाफा कमाया जा सकता है।

Curved Arrow
Scribbled Underline

प्रति एकड़ हरी मिर्च का करीब 35 क्विंटल तक उत्पादन होता है।  

Curved Arrow
Scribbled Underline

उत्पादन

हरी मिर्च की खेती के लिए सही मौसम का चयन करें। उत्कृष्ट उत्पादन के लिए उन्नत बीजों का प्रयोग करें और मिट्टी में उपयुक्त खाद डालकर उपजाऊ बनाएं।

Curved Arrow
Scribbled Underline

ध्यान रखने योग्य बातें

समय-समय पर कीटों से बचाव करें और नियमित समय अंतराल पर सिंचाई करें। 

Curved Arrow
Scribbled Underline

ध्यान रखने योग्य बातें

दी गई जानकारी के अनुसार आप भी हरी मिर्च की खेती करके लाखों रुपियो का मुनाफा कमा सकते है।